कुछ भी पाना मुश्किल नहीं

गर तुम चाहते तो, कुछ भी पाना मुश्किल न था।
तुम्हारे बेवजह जलते घरों‌ को बचाना मुश्किल न था।
तुम्हारी चाहतों को जिन काली घटाओं ने घेरा।
यूं सहज हाथों से उन्हें हटाना मुश्किल न था।
गर ठान लेते तूफानों से लड़ना है,
तो हवा का रुख मोड़ना मुश्किल न था।
नीरज'नील'
17-06-2018

Comments